330.  . निम्नलिखित में से किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है ?

  • (A) शनि
  • (B) शुक्र
  • (C) चन्द्रमा
  • (D) मंगल

331.  . सौरमण्डल का अत्यधिक तीव्र ग्रह कौन है ?

  • (A) मंगल
  • (B) शनि
  • (C) शुक्र
  • (D) बुद्ध

332.  . बुद्ध सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है ?

  • (A) 90 दिन
  • (B) 88 दिन
  • (C) 75 दिन
  • (D) 87 दिन

333.  . किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाएँ होती हैं ?

  • (A) मंगल
  • (B) शनि
  • (C) बुद्ध
  • (D) वृहस्पति

334.  . कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है ?

  • (A) बुद्ध
  • (B) प्लूटो
  • (C) वृहस्पति
  • (D) शुक्र

335.  . सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?

  • (A) बुद्ध
  • (B) प्लूटो
  • (C) वरुण
  • (D) वृहस्पति

336.  . सूर्य प्रकाश धरती तक पहुँचने में कितने मिनट लेता है ?

  • (A) 3-8
  • (B) 8-3
  • (C) 7-4
  • (D) 9-3

337.  . निम्नलिखित में से कोन एक तारा है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शुक्र
  • (C) सूर्य
  • (D) चन्द्रमा

338.  . ब्रह्यण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है ?

  • (A) उल्का
  • (B) अभिनव तारा
  • (C) धूमकेतु
  • (D) ये सभी

339.  . पार्थिव ग्रहों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 5
  • (B) 8
  • (C) 4
  • (D) 7