320.  . स्थलमण्डल का विस्तार कितने किमी. की गहराई तक है ?

  • (A) 110 किमी.
  • (B) 155 किमी.
  • (C) 200 किमी
  • (D) 100 किमी.

321.  . पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल में पाया जाता है ?

  • (A) 40 %
  • (B) 45 %
  • (C) 68 %
  • (D) 90 %

322.  . पृथ्वी की आन्तरिक संरचना के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी का स्त्रोत क्या है ?

  • (A) प्लेट विवर्तनिकी
  • (B) अप्राकृतिक साधन
  • (C) ज्वालामुखी क्रिया
  • (D) भूकम्प विज्ञान

323.  . भूपृष्ठ की किस परत में बैसाल्ट चट्टानों की आवश्यकता है ?

  • (A) निफे
  • (B) सीमा
  • (C) सियाल
  • (D) ये सभी

324.  . पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहा की प्रधानता है ?

  • (A) सीमा
  • (B) निफे
  • (C) सियाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

325.  . पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम सियाल शब्द का प्रयोग किसने किया ?

  • (A) स्वेस
  • (B) डेली
  • (C) होम्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं

326.  . पृथ्वी की उपसौर स्थिति किस महीने में होती है ?

  • (A) जनवरी
  • (B) मार्च
  • (C) अप्रैल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

327.  . यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?

  • (A) चन्द्रमा
  • (B) पृथ्वी
  • (C) शुक्र
  • (D) मंगल

328.  . किस ग्रह को शाम का तारा कहा जाता है ?

  • (A) पृथ्वी
  • (B) शनि
  • (C) शुक्र
  • (D) चन्द्रमा

329.  . दो ग्रह जिनके उपग्रह नहीं है ?

  • (A) पृथ्वी और शनि
  • (B) शुक्र और बुद्ध
  • (C) वृहस्पति और बुद्ध
  • (D) मंगल और शनि