310.  . कोयला किस चट्टान में पाया जाता है ?

  • (A) परतदार चट्टान
  • (B) आग्नेय चट्टान
  • (C) अजैव चट्टान
  • (D) इनमें से कोई नहीं

311.  भू-पृष्ठ का कितना प्रतिशत भाग अवसादी शैलों से ढका है ?

  • (A) 80 %
  • (B) 75 %
  • (C) 95 %
  • (D) 68 %

312.  भारत का प्रमाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है ?

  • मुम्बई
  • (B) दिल्ली
  • इलाहाबाद
  • (D) इनमें से कोई नहीं

313.  . अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया ?

  • 1955
  • 1896
  • 1997
  • 1884

314.  . एक देशान्तर को पार करने में दो स्थानों के स्थानीय समय के बीच क्या अन्तर होता है ?

  • (A) 7 मिनट
  • (B) 0 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 1 मिनट

315.  . ग्रीनविच किस देश में है ?

  • (A) यूं. के.
  • (B) हॉलैंड
  • (C) यू. एस. ए.
  • भारत

316.  अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है ?

  • (A) 180º
  • (B) 120º
  • (C) 270º
  • (D) 90º

317.  . निम्नलिखित में से किस देश से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

  • (A) जायरे
  • (B) चीन
  • (C) भारत
  • (D) ये सभी

318.  . पृथ्वी के धरातल के कितने प्रतिशत भाग पर महाद्वीपों का विस्तार पाया जाता है ?

  • (A) 30.1
  • (B) 28.4
  • (C) 29.2
  • (D) 38.7

319.  . पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?

  • (A) लौह
  • क्रोमियम
  • (C) एलुमिनियम
  • (D) पोटैशियम