1.  लावा ठिकाने को किस रियासत में मिलाया गया?

  • जयपुर
  • जोधपुर
  • बीकानेर
  • मेवाड़

2.  एकीकृत राजस्थान की निर्माण के लिए किसने राजस्थान आंदोलन समिति का गठन किया?

  • A. राम मनोहर लोहिय
  • B. वल्लभ भाई पटे
  • C. वी पी मेनन
  • D.के एम मुंशी

3.  राजस्थान के एकीकरण की शुरुआत कब हुई ?

  • A.18 अप्रैल 1948
  • B.18 मार्च 1948
  • C.18 मई 1948
  • D.18 फरवरी 1948

4.  राजस्थान के एकीकरण के समय विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते कहा “मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं तू” उक्त विचार किसका था हैं?

  • A. लक्ष्मण सिंह डूंगरपुर
  • B. भीम सिंह कोटा
  • C. तेज सिंह अलवर
  • D. चंद्रवीर सिंह बांसवाड़ा

5.  राजस्थान के एकीकरण में समय लगा ?

  • A.7 वर्ष 8 माह 14 दिन
  • B.8 वर्ष 8 माह 14 दिन
  • C 8 वर्ष 15 दिन
  • D.8 वर्ष 7 माह 14 दिन

6.  शंकर राय देव कमेटी की सिफारिश पर कौन सा संघ बना?

  • A.राजस्थान संघ
  • B.संयुक्त वृहत्तर राजस्थान
  • C.संयुक्त राजस्थान
  • D.मत्स्य संघ

7.  निम्नलिखित लेखकों में से कौन “द हिस्ट्री ऑफ राजस्थान” के लेखक है

  • A. रीमा हूजा
  • B. सतीश चंद्र
  • C. सुमित सरकार
  • D. आर सी मजूमदार

8.  वह कौनसा प्रथम अंग्रेजी इतिहासकार था जिसने राजस्थान की जागीरदारी (फ्यूडलिज्म) व्यवस्था पर लिखा

  • A सी के वाल्टेयर
  • B. जॉन मैलकम
  • C. अल्फ्रेड सिंह ग्रोवर
  • D.कर्नल जेम्स टॉड

9.  निम्नलिखित में से किस राजस्थानी स्रोत में हल्दीघाटी युद्ध में प्रताप को विजेता माना गया है

  • A. राज प्रशस्ति
  • B.एकलिंग महाकाव्य
  • C. राज रत्नाकर
  • D. वंश भास्कर

10.  ए सर्वे वर्क ऑफ एनशिएंट साइट्स अलौंग दी लॉस्ट सरस्वती रिवर किसका कार्य था

  • A. एमआर मुगल
  • B. हरमन गोइटर
  • C. ओरेल स्टैंन
  • D. वी एन मिश्रा

Rajasthan General Knowledge is crucial for exams related to the state of Rajasthan. At Online Sarkari Exam, we offer resources covering Rajasthan’s history, geography, culture, and current affairs. Our materials include detailed information about significant events, landmarks, and notable figures from the state.

We provide practice quizzes and updates on recent developments to help you stay informed and prepared. Our resources are designed to help you excel in Rajasthan-specific sections of your exams.