230.  भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति से सम्बन्धित प्रधानमन्त्री के कुछ कत्र्तव्यों को निर्दिष्ट करता है ? [Which Article of the Indian Constitution specifies some of the duties of the Prime Minister in relation to the President?]

  • अनुच्छेद 74
  • अनुच्छेद 75
  • अनुच्छेद 78
  • अनुच्छेद 79

231.  निम्नलिखित में से कौन से विधेयक को राज्यपाल अपनी स्वीकृति देने से इन्कार नहीं कर सकता है? [Which of the following Bills the Governor cannot refuse to give his assent?]

  • वित्त विधेयक
  • संविधान संशोधन विधेयक
  • साधारण विधेयक
  • इनमें से कोई नहीं

232.  संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यपाल को विधानसभा का विघटन करने का अधिकार दिया गया है? [Which Article of the Constitution empowers the Governor to dissolve the Legislative Assembly?]

  • अनुच्छेद 174
  • अनुच्छेद 176
  • अनुच्छेद 178
  • अनुच्छेद 179

233.  क्या मंत्रियों ने राज्यपाल को कोई मंत्रणा दी और यदि दी तो क्या दी। इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जाँच नहीं की जाएगी, संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है?

  • अनुच्छेद 163 (1)
  • अनुच्छेद 163 (2)
  • अनुच्छेद 163 (3)
  • अनुच्छेद 163 (5)

234.  सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को कौन बदल सकता है? [Who can change the number of judges of the Supreme Court?]

  • राष्ट्रपति आदेश
  • कानून द्वारा संसद
  • सुप्रीम कोर्ट की अधिसूचना
  • केंद्र सरकार की अधिसूचना

235.  सरकार के कार्यकाल के दौरान उत्पन होने वाली रिक्त सीटो को भरने के लिए किसी राजनीतिक संसदीय/विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को क्या कहा जाता है?

  • उपचुनाव
  • परिषद् चुनाव
  • सूक्ष्म चुनाव
  • त्रि—चुनाव

236.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में चुनाव आयोग हेतु प्रावधान है? [In which article of the Indian Constitution there is a provision for the Election Commission?]

  • अनुच्छेद 321
  • अनुच्छेद 322
  • अनुच्छेद 323
  • अनुच्छेद 324

237.  संविधान के अनुच्छेद-167 के अनुसार राज्यपाल को जानकारी देना मुख्यमंत्री का है-

  • दायित्व
  • कर्तव्य
  • अधिकार
  • विशेषाधिकार

238.  कौन तय करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? [Who decides whether a Bill is a Money Bill or not?]

  • राष्ट्रपति
  • वित्त मंत्री
  • प्रधान मंत्री
  • लोकसभा अध्यक्ष

239.  भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम-से-कम कितने दिन पूर्व की सूचना आवश्यक है? [At least how many days prior notice is required to impeach the President of India?]

  • 10 दिन
  • 14 दिन
  • 15 दिन
  • 25 दिन