250. रिट (Writ) जारी करने के संबंध में किस न्यायालय का क्षेत्राधिकार व्यापक है?
[Which court has the widest jurisdiction with regard to issue of writs?]
उच्च न्यायालय
उच्चतम न्यायालय
उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय
इनमें से कोई नहीं
251. संविधान का कौन सा अनुच्छेद संसद को नागरिकता के अधिकार को नियमित करने की शक्ति प्रदान करता है?
[Which Article of the Constitution empowers the Parliament to regulate the right to citizenship?]
अनुच्छेद 8
अनुच्छेद 9
अनुच्छेद 11
अनुच्छेद 10
252. नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के बारे में निम्न में से गलत वक्तव्य की पहचान कीजिए-
[Identify the incorrect statement from the following regarding Directive Principles of Policy-]
ये राज्य के सभी तीन अंगों के कार्य करने हेतु निर्देश हैं
ये भारत सरकार अधिनियम, 1935 में दिए गए निर्देशों के समान हैं
ये भारतीय संविधान के सामाजिक कल्याण चार्टर से निर्मित हैं
राज्य द्वारा इनके उल्लंघन पर न्यायालय रिट जारी कर सकते हैं
253. 'राज्य सभा' का पूर्ववर्ती सदन था-
[The predecessor house of 'Rajya Sabha' was-]
चेंबर ऑफ प्रिंसेज़
सेंट्रल काउंसिल
सेंट्रल लेजिस्लेटिव काउंसिल
काउंसिल ऑफ स्टेट
254. भारत के राष्ट्रपति का पद शासकीय प्रणालियों के किस संयोग को चरितार्थ नहीं करता है?
[The office of the President of India does not represent which combination of government systems?]
संसदीय एवं गणतंत्रीय
संघीय एवं संसदीय
अध्यक्षात्मक एवं गणतंत्रीय
गणतंत्रीय एवं लोकतांत्रिक
255. भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है?
[How does the Constitution of India describe India?]
भारत वर्ष
एक संघीय राष्ट्र
राज्यों का संघ
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का एक महासंघ
256. अंतर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग अथवा संपूर्ण भारत में लागू करने के लिये संसद कोई भी कानून बना सकती है:
बिना किसी राज्य की सहमति से
कम से कम आधे राज्यों की सहमति से
संबंधित राज्यों की सहमति से
सभी राज्यों की सहमति से
257. लोक सभा को कार्यकाल पूरा होने के पहले भंग किया जा सकता है-
[Lok Sabha can be dissolved before the completion of the term of-]
राष्ट्रपति द्वारा स्वविवेक से
प्रधानमंत्री द्वारा स्वविवेक से
लोकसभा अध्यक्ष द्वारा स्वविवेक से
प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा
258. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल होता है?
[What is the tenure of Central Vigilance Commissioner?]
6 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
4 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
3 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
4 वर्ष अथवा 62 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो)
259. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा के प्रावधान पाये जाते हैं?