220.  निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नही होता है? [Who among the following is not a member of either house of our country?]

  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • वित्त मंत्री
  • रेलवे मंत्री

221.  संविधान (74वाँ संशोधन) अधिनियम के अनुसार, राज्यों के विधानमण्डलों को, नगरपालिकाओं को किसके उत्तरदायित्व के साथ सशक्त करने की शक्ति नहीं दी गई है ?

  • कानून एवं व्यवस्था का प्रबंध
  • आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए योजनाएँ तैयार करना
  • उन्हें सौंपी गई योजनाओं का कार्यान्वयन
  • करों, शुल्कों, पथकरों इत्यादि की उगाही, संग्रहण एवं विनियोजन

222.  राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है? [Who is the Chief Advisor to the Governor?]

  • मुख्यमंत्री
  • लोक सभा का अध्यक्ष
  • राष्ट्रपति
  • भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति

223.  किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है ? [Which article provides for joint sitting of Parliament?]

  • अनुच्छेद-105
  • अनुच्छेद-106
  • अनुच्छेद-108
  • अनुच्छेद-111

224.  कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है? [Which Constitutional Amendment Act deals with the disqualification of Members of Parliament and Members of Legislative Assembly?]

  • 42वां संशोधन अधिनियम
  • 52वां संशोधन अधिनियम
  • 32वां संशोधन अधिनियम
  • 62वां संशोधन अधिनियम

225.  निम्न में से कौनसा अनुच्छेद न्यायिक पुनरावलोकन से संबंधित हैंं- [Which of the following Articles deals with Judicial Review?]

  • अनुच्छेद 13
  • अनुच्छेद 32
  • अनुच्छेद 226
  • उपरोक्त सभी

226.  मंत्री परिषद के सदस्यों (मंत्रीगण) के विभागों का आवंटन एवं उनमें फेरबदल करने का विशेषाधिकार किसे प्राप्त है?

  • राज्यपाल को
  • मुख्यमंत्री को
  • विधानसभा अध्यक्ष को
  • सत्ताधारी दल के अध्यक्ष को

227.  भारत में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आचार संहिता कितने समय पूर्व लगती है? [How long before the election code of conduct comes before the assembly elections in India?]

  • जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 6 महीने पहले
  • जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 3 महीने पहले
  • जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 2 महीने पहले
  • उस तारीख से जब चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों की घोषणा करता है

228.  अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [What is Article 356 related to?]

  • वित्तीय आपातकाल
  • राष्ट्रीय आपातकाल
  • राष्ट्रपति शासन
  • संविधान संशोधन

229.  सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय संविधान के “बुनियादी ढांचे" का सिद्धांत में प्रस्तावित किया गया था-

  • गोलक नाथ केस
  • मिनर्वा मिल्स केस
  • मेनका गाँधी केस
  • केशवानंद भारती केस