220. निम्नलिखित में से कौन हमारे देश के दोनों में से किसी भी सदन का सदस्य नही होता है?
[Who among the following is not a member of either house of our country?]
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
वित्त मंत्री
रेलवे मंत्री
221. संविधान (74वाँ संशोधन) अधिनियम के अनुसार, राज्यों के विधानमण्डलों को, नगरपालिकाओं को किसके उत्तरदायित्व के साथ सशक्त करने की शक्ति नहीं दी गई है ?
कानून एवं व्यवस्था का प्रबंध
आर्थिक विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए योजनाएँ तैयार करना
उन्हें सौंपी गई योजनाओं का कार्यान्वयन
करों, शुल्कों, पथकरों इत्यादि की उगाही, संग्रहण एवं विनियोजन
222. राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन होता है?
[Who is the Chief Advisor to the Governor?]
मुख्यमंत्री
लोक सभा का अध्यक्ष
राष्ट्रपति
भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
223. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है ?
[Which article provides for joint sitting of Parliament?]
अनुच्छेद-105
अनुच्छेद-106
अनुच्छेद-108
अनुच्छेद-111
224. कौन-सा संविधान संशोधन अधिनियम संसद सदस्यों और विधानसभा सदस्यों की अयोग्यता से संबंधित है?
[Which Constitutional Amendment Act deals with the disqualification of Members of Parliament and Members of Legislative Assembly?]
42वां संशोधन अधिनियम
52वां संशोधन अधिनियम
32वां संशोधन अधिनियम
62वां संशोधन अधिनियम
225. निम्न में से कौनसा अनुच्छेद न्यायिक पुनरावलोकन से संबंधित हैंं-
[Which of the following Articles deals with Judicial Review?]
अनुच्छेद 13
अनुच्छेद 32
अनुच्छेद 226
उपरोक्त सभी
226. मंत्री परिषद के सदस्यों (मंत्रीगण) के विभागों का आवंटन एवं उनमें फेरबदल करने का विशेषाधिकार किसे प्राप्त है?
राज्यपाल को
मुख्यमंत्री को
विधानसभा अध्यक्ष को
सत्ताधारी दल के अध्यक्ष को
227. भारत में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आचार संहिता कितने समय पूर्व लगती है?
[How long before the election code of conduct comes before the assembly elections in India?]
जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 6 महीने पहले
जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 3 महीने पहले
जिस तारीख से चुनाव शुरू होता है उससे पहले 2 महीने पहले
उस तारीख से जब चुनाव आयोग चुनावों की तारीखों की घोषणा करता है
228. अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है?
[What is Article 356 related to?]
वित्तीय आपातकाल
राष्ट्रीय आपातकाल
राष्ट्रपति शासन
संविधान संशोधन
229. सर्वोच्च न्यायालय ने भारतीय संविधान के “बुनियादी ढांचे" का सिद्धांत में प्रस्तावित किया गया था-