ब्रिक्स देशों को रूस ने दिया स्विफ्ट का विकल्प
रूस ने ब्रिक्स देशों को स्विफ्ट के विकल्प के रूप में एसपीएफएस सिस्टम के इस्तेमाल की राय दी है। राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि वित्तीय संदेशों के ट्रांसफर के लिए ब्रिक्स देश स्वतंत्र रूप से इससे जुड़ सकते हैं। एसपीएफएस सिस्टम में स्विफ्ट की ही तरह वित्तीय संस्थानों के बीच संदेशों की आवाजाही की जा सकती है। इस सिस्टम को बैंक ऑफ रशिया ने 2014 में बेल्जियम द्वारा बनाए स्विफ्ट के जवाब में बनाया है। यूक्रेन में टकराव को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए प्रतिबंधों के बाद इसे बनाया गया है।