Current Affairs

PM मोदी ने SCO समिट को किया संबोधित, कहा- 'सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में भारत'

उज्बेकिस्तान के समरकंद में SCO शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम भारत को एक विनिर्माण हब बनाने पर प्रगति कर रहे हैं। इस वर्ष भारत की अर्थव्यवस्था में 7.5% वृद्धि की आशा है जो विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक होगी। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि भारत सबसे तेजी से उभरती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।' पीएम मोदी ने कहा, आज भारत में 70,000 से अधिक स्टार्टअप हैं, जिनमें 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं। हम स्टार्टअप्स और इनोवेशन पर एक स्पेशल वर्किंग ग्रुप की स्थापना करके SCO के सदस्य देशों के साथ अपना अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे।

भारत में दिखा अत्यंत दुर्लभ काला तेंदुआ

पेंच नेशनल पार्क में फोटोग्राफर हरित्री गोस्वामी ने पेड़ पर चढ़ते हुए काले तेंदुए की दुर्लभ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कीं। मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग की किताब 'द जंगल बुक' में इस तेंदुए के किरदार को 'बघीरा' नाम दिया गया था।

क्रीमिया ब्रिज पर ट्रक में हुए धमाके से लगी आग (RIA)

क्रीमिया ब्रिज पर ईंधन ले जा रही मालगाड़ी में आग इसी विस्फोट की वजह से लगी है। यह जानकारी नेशनल एंटी-टेररिस्ट कमिटी ने दी है। यह पुल क्रीमिया को रूस से जोड़ता है। इस विस्फोट के बाद पुल का एक हिस्सा गिर गया है।

ईरान के 10 हजार लोगों की एंट्री पर बैन लगाएगा कनाडाः ट्रूडो

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह ईरान के 'हत्यारा' शासन के 10,000 से अधिक सदस्यों की एंट्री को स्थायी रूप से बैन करेंगे। इसमें इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स भी शामिल हैं, जिसे कनाडा ईरानी लोगों के खिलाफ 'जघन्य' कृत्यों के लिए दोषी ठहराता है। ट्रूडो ने कहा कि लिस्ट में शामिल लोग कनाडा के लिए हमेशा के लिए अस्वीकार्य होंगे और उन्हें इस देश में संपत्ति रखने या कोई भी वित्तीय लेनदेन करने से रोका जाएगा। हाल ही में कनाडा की सड़कों पर महसा अमिनी की मौत के विरोध में हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। अमिनी की ईरान में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी।

अमेरिकाः स्कूल में हमले के बाद उवाल्दे ने पूरे पुलिस फोर्स को किया सस्पेंड

रॉब एलीमेंट्री स्कूल में 21 लोगों की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। इसी आक्रोश के बीच उवाल्दे (Uvalde) स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने शुक्रवार को अपने पूरे पुलिस बल को सस्पेंड कर दिया। उवाल्दे कंसोलिडेटेड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, स्कूल के लीडर्स ने जिला पुलिस विभाग के दो सदस्यों को प्रशासनिक अवकाश पर रखा, जिनमें से एक ने इसके बजाय रिटायर होने का विकल्प चुना। 24 मई को हुए इस हमले में 19 स्टूडेंट और 2 टीचर की जान गई थी।

क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट में यूक्रेन का हाथ होने के संकेत, पुतिन ने दिए जांच के आदेश

क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ अपुष्ट वीडियो वायरल हो रहे हैं। उधर, यूक्रेन के पत्रकार Mykhailo Podolyak ने ट्वीट किया, 'जो अवैध है उसे नष्ट किया जाना चाहिए, चोरी की गई हर चीज को यूक्रेन को लौटाया जाना चाहिए, रूस के कब्जे वाली हर चीज को छुड़ाया जाना चाहिए।' वहीं, व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव Dmitry Peskov ने बताया कि रूसी राष्ट्रपति ने केर्च स्ट्रेट क्रॉसिंग पर हुए धमाके की जांच के लिए सरकारी आयोग के गठन का आदेश दिया है।

भारतीय वायु सेना का 90वां स्थापना दिवस आज, चंडीगढ़ में एयर शो

चंडीगढ़ के सुखना लेक में भारतीय वायु सेना ने शनिवार को अपनी स्थापना के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सेलिब्रेशन शुरू किया। यह पहला मौका है जब एनुअल परेड और फ्लाई पास्ट दिल्ली-एनसीआर के बाहर आयोजित की जा रही है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इंडियन एयर फोर्स को बधाई दी है। इस सेलिब्रेशन में वायु सेना करीब 80 सैन्य विमानों और हेलीकॉप्टरों की भागीदारी के साथ झील पर एक घंटे का एयर शो आयोजित करेगा।

बांग्लादेशः हिंदू मंदिर में तोड़ी गई मूर्ति, केस दर्ज

अज्ञात बदमाशों ने जैनेदाह (Jhenaidah) इलाके में एक हिंदू मंदिर में तोड़-फोड़ की। इस हमले में मंदिर के अंदर मौजूद मूर्ति को नुकसान पहुंचा है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुकुमार कुंडा ने बताया कि जैनेदाह जिले के दौतिया गांव में काली मंदिर में अधिकारियों को खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले। मूर्ति का ऊपरी हिस्सा मंदिर परिसर से आधा किलोमीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चौथा टाइगर रिजर्व अधिसूचित किया गया ......

राज्य मंत्रिमंडल ने वन्य जीवन (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत चित्रकूट जिले के रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य (RWS) में उत्तर प्रदेश के चौथे बाघ अभयारण्य की अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। हालांकि यह वन्यजीव अभयारण्य अपने आप में बाघों की मेजबानी नहीं करता है, लेकिन अक्सर मध्य प्रदेश में पड़ोसी पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघ यहाँ आते रहते हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व और रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य एक दूसरे के करीब स्थित हैं और बाद में बाघों की आवाजाही के लिए एक महत्वपूर्ण गलियारा है। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा 2018 के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि रानीपुर में तीन बाघ हैं। रानीपुर टाइगर रिजर्व 529.89 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा, जिसमें 299.58 वर्ग किलोमीटर बफर जोन के रूप में होगा और बाकी कोर क्षेत्र है, जिसे पहले ही 1977 में RWS के रूप में अधिसूचित किया गया था। नए टाइगर रिजर्व में उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन हैं और बाघ, तेंदुए, चित्तीदार हिरण, सांभर और चिंकारा जैसे जीव हैं। इसमें कई पक्षी और सरीसृप भी रहते हैं। दुधवा, पीलीभीत और अमनगढ़ (कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बफर) के बाद यह राज्य का चौथा टाइगर रिजर्व है। यह बुंदेलखंड क्षेत्र का पहला बाघ अभयारण्य है, जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश राज्यों में फैला है। राज्य सरकार अब इस क्षेत्र में बाघों की सुरक्षा के लिए रानीपुर टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। NTCA के 2018 के अनुमानों के अनुसार, भारत में लगभग 3,000 बाघ हैं। उत्तर प्रदेश में 173 बाघ हैं, जिसमें दुधवा राष्ट्रीय उद्यान सबसे अधिक आबादी वाला है। भारत में टाइगर रिजर्व :- भारत में वर्तमान में 53 टाइगर रिजर्व हैं। वे प्रोजेक्ट टाइगर द्वारा शासित हैं, जो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) के अधिकार क्षेत्र में आता है। प्रोजेक्ट टाइगर 1973 में बंगाल टाइगर की आबादी को उसके प्राकृतिक आवास में बचाने के लिए शुरू किया गया था।

विश्व कपास दिवस : 7 अक्टूबर 2022

विश्व कपास दिवस : 7 अक्टूबर 2022 हर साल 7 अक्टूबर को विश्व कपास दिवस मनाया जाता है। विश्व कपास का आयोजन सबसे पहले 2019 में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य संगठन, अंतरराष्ट्रीय कपास समिति द्वारा किया गया था । विश्व कपास दिवस 2022 की थीम : -"कपास के लिए एक बेहतर भविष्य की बुनाई " है ।