680.  इन्द्रधनुष किस प्रकार का स्पेक्ट्म है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) प्राकृतिक स्पेक्ट्म
  • (B) कृत्रिम स्पेक्ट्म
  • (C) कृत्रिम स्पेक्ट्म और प्राकृतिक स्पेक्ट्म
  • (D) सभी कथन सत्य है

681.  . वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच लगभग कितने समय का अंतर होता है?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) 2 मिनट
  • (B) 1 मिनट
  • (C) 4 मिनट
  • (D) 3 मिनट

682.  . उदय और अस्त होते समय सूर्य दिखाइ देता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • लाल
  • नीला
  • काला
  • पीला

683.  . मानव-नेत्र में होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) उत्तल दर्पण
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) अवतल दर्पण

684.  . मानव-नेत्र में जो बिंदु प्रकाश के लिए बिल्कुल सुग्राही नहीं रहता होता, उसे कहते हैं ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • पीतबिंदु
  • अंधबिंदु
  • निकटबिंदु
  • दूरबिंदु

685.  . दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) निकट की वस्तुओं को
  • (B) बड़ी वस्तुओं को
  • (C) दूर की वस्तुओं को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

686.  . तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • बड़ा
  • छोटा
  • (C) कोई परिवर्तन नहीं
  • (D) इनमें से कोई नहीं

687.  . दीर्घ दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) अवतल लेंस
  • (B) द्विफोकस लेंस
  • (C) उत्तल लेंस
  • (D) बेलनाकार लेंस

688.  . निकट दृष्टि दोष वाला व्यक्ति के चश्में में लगा होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) उत्तल लेंस
  • (B) अवतल लेंस
  • (C) द्विफोकस लेंस
  • (D) बेलनाकार लेंस

689.  . विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • एमीटर
  • गैल्वेनोमीटर
  • जनित्र
  • मीटर