670.  . मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) हाथ और पैर
  • (B) मांसपेशियाँ तथा ह्रदय
  • (C) ह्रदय तथा मस्तिष्क
  • (D) नेत्र तथा दृक् तंत्रिका

671.  व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) स्थायी चुम्बक
  • (B) नाल चुम्बक
  • (C) विद्युत चुम्बक
  • (D) सामान्य छड़ चुम्बक

672.  डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) दिष्ट धारा
  • (B) प्रत्यावर्ती धारा
  • (C) दोनों धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

673.  . सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • (A) लैक्टिक अम्ल
  • (B) साइट्रिक अम्ल
  • (C) मेथैनॉइक अम्ल
  • (D) एसीटीक अम्ल

674.  . चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • न्यूटन
  • टेसला
  • एम्पीयर
  • मीटर

675.  . मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • (A) लाल और चमकदार
  • (B) नीला चमकदार
  • (C) श्वेत चमकदार
  • (D) हरा चमकदार

676.  अंगूर का किण्वन करना एक ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • (A) रासायनिक परिवर्तन है
  • (B) भौतिक परिवर्तन है
  • (C) रासायनिक और भौतिक परिवर्तन दोनों है
  • (D) अन्य

677.  . जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • (A) कम क्रियाशील है
  • (B) अधिक क्रियाशील है
  • (C) समान क्रियाशील है
  • (D) अन्य

678.  . किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • कॉर्निया
  • रेटिना
  • आइरिस
  • पुतली

679.  . अत्यधिक ऊँचाई पर आकाश में वायुयान से सफर करने पर आकाश का रंग कैसा दिखता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • लाल
  • काला
  • पीला
  • नीला