180.  'ग्रेट बेरियर रीफ' किस के समीप स्थित है ।

  • (A) अफ्रीका
  • (B) यूरोप
  • (C) द. अमेरिका
  • (D) आस्ट्रेलिया

181.  प्रवाल क्या है ?

  • (A) एक वन काष्ठ
  • (B) एक जड़ी-बुटी
  • (C) एक स्थलीय जीव
  • (D) एक समुद्री जीव

182.  रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है ?

  • (A) अटलांटिक महासागर
  • (B) हिन्द महासागर
  • (C) प्रशान्त महासागर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

183.  निम्न में कौन गर्म जलधारा है ?

  • (A) वेनेजुएला धारा
  • (B) लेब्राडोर धारा
  • (C) ब्राजील की धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

184.  . समुद्री जल की सर्वाधिक लवणता पायी जाती है ?

  • (A) 17 %
  • (B) 35 %
  • (C) 28 %
  • (D) 30 %

185.  . निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?

  • (A) हम्बोल्ट धारा
  • (B) क्यूरोशियो धारा
  • (C) ब्राजील धारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

186.  गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ?

  • (A) सुशीमा जलधारा
  • (B) क्यूराइल जलधारा
  • (C) क्यूरोशियो जलधारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

187.  निम्नलिखित में किस जलधारा को 'क्रिसमस के बच्चे की धारा' कहते हैं ?

  • (A) कैलीफोर्निया जलधारा
  • (B) गल्फस्ट्रीम जलधारा
  • (C) अलनिनो जलधारा
  • (D) पेरू जलधारा

188.  विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

  • (A) क्यूराइल जलधारा
  • (B) लेब्रोडोर जलधारा
  • (C) गल्फस्ट्रीम जलधारा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

189.  विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

  • (A) डेविस जलसंधि
  • (B) जिब्राल्टर जलसंधि
  • (C) बेरिंग जलसंधि
  • (D) इनमें से कोई नहीं