170.  विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

  • (A) इनगुरी
  • (B) रोगवन्स्की
  • (C) भाखड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

171.  वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

  • (A) कैस्पियन सागर
  • B) काला सागर
  • (C) लाल सागर
  • (D) भूमध्य सागर

172.  निम्नलिखित में से किस देश में से यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?

  • (A) इराक
  • (B) कुवैत
  • (C) जार्डन
  • (D) ईरान

173.  विश्व का सबसे चौड़ी नदी है ?

  • (A) डेन्यूब
  • (B) अमेजन
  • (C) नील
  • (D) मिसीसिपी

174.  विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) गंगा
  • (C) अमेजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

175.  . गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) पद्मा
  • (B) मेघना
  • (C) डेन्यूब
  • (D) वोल्गा

176.  किस नदी को 'चीन का शोक' कहा जाता है ?

  • (A) आमुर
  • (B) ह्वांगहो
  • (C) साल्वीन
  • (D) यांग्स-क्यांग

177.  नील नदी कहाँ गिरती है ?

  • (A) लाल सागर में
  • (B) कैस्पियन सागर में
  • (C) काला सागर में
  • (D) भूमध्य सागर में

178.  सीन नदी कहाँ बहती है ?

  • (A) फ्रांस में
  • (B) जर्मनी में
  • (C) पोलैंड में
  • (D) मिस्र में

179.  विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है ?

  • (A) नील
  • (B) राइन
  • (C) मिसीसिपी
  • (D) रोन