140.  डेलबर्जिया जाति निम्नलिखित में से किस एक से सम्बन्धित है ?

  • (A) कॉफी
  • (B) चाय
  • (C) काजू
  • (D) शीशम

141.  शंकुधारी वन कहाँ पाये जाते हैं ?

  • (A) ध्रुवीय क्षेत्र
  • (B) शीत शीतोष्ण क्षेत्र
  • (C) उप आर्कटिक क्षेत्र
  • (D) इनमें से कोई नहीं

142.  साइबेरिया क्षेत्र में समशीतोष्ण कोणधारी वन को किस नाम से जाना जाता है ?

  • (A) टुण्ड्रा
  • (B) टैगा
  • (C) सवाना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

143.  निम्नलिखित में से किस प्रकार के वनों का विस्तार केवल उत्तरी गोलार्द्ध में पाया जाता है ?

  • (A) भूमध्यसागरीय वन
  • (B) समशीतोष्ण कोणधारी वन
  • (C) मानसूनी वन
  • (D) विषुवतरेखीय उष्णार्द्र वन

144.  निम्नलिखित में कौन टोकियो का बन्दरगाह है ?

  • (A) कोबो
  • (B) ओसाका
  • (C) नागोया
  • (D) याकोहामा

145.  यूरोप का सर्वाधिक महत्वपूर्ण बन्दरगाह रॉटरडम किस देश में स्थित है ?

  • (A) नीदरलैंड
  • (B) बेल्जियम
  • (C) जर्मनी
  • (D) फ्रांस

146.  निम्नलिखित में से किसे 'पाँच सागरों का पत्तन' कहा जाता है ?

  • (A) ब्लाडीवोस्टक
  • (B) मास्को
  • (C) मरमस्क
  • (D) लेनिनग्राड

147.  कौन-सा बन्दरगाह 'यूरो पोर्ट' के नाम से जाना जाता है ?

  • (A) लन्दन
  • (B) हैम्बर्ग
  • (C) रॉटरडम
  • (D) हैम्बर्ग

148.  अफ्रीका के रूमसागरीय तट पर कौन-सा बन्दरगाह है ?

  • (A) मुम्बासा
  • (B) सिकन्दरिया
  • (C) डरबन
  • (D) केपटाउन

149.  मस्सावा बन्दरगाह किस देश में अवस्थित है ?

  • (A) यमन
  • (B) इरीट्रिया
  • (C) सऊदी अरब
  • (D) सोमालिया