130.  किस प्राकृत प्रदेश में गर्मी की ऋतु में सूर्य कभी अस्त नहीं होता है ?

  • (A) टुण्ड्रा प्रदेश
  • (B) सवाना प्रदेश
  • (C) टैगा प्रदेश
  • (D) भूमध्यसागरीय प्रदेश

131.  मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ?

  • (A) उद्योग
  • (B) कृषि
  • (C) पशुपालन
  • (D) खनिज उत्खनन

132.  रोपण कृषि किस प्राकृतिक प्रदेश में की जाती है ?

  • (A) विषुवतीय प्रदेश
  • (B) सवाना प्रदेश
  • (C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं

133.  किस प्राकृतिक प्रदेश को 'विकास का प्रदेश' कहा जाता है ?

  • (A) मानसूनी प्रदेश
  • (B) विषुवतीय प्रदेश
  • (C) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (D) सवाना प्रदेश

134.  किस प्राकृतिक प्रदेश में मौसमी वर्षा होती है, मुख्यतः गर्मी के अन्त में ?

  • A) प्रेयरी प्रदेश
  • (B) भूमध्यसागरीय प्रदेश
  • (C) मानसूनी प्रदेश
  • (D) विषुवतीय प्रदेश

135.  कनाडा के मध्य आक्षांशीय घास के मैदान कहलाते हैं ?

  • (A) पम्पास
  • (B) डाउन्स
  • (C) स्टेपी
  • (D) प्रेयरी

136.  निम्नलिखित में से कौन शीतोष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

  • (A) कैम्पोस
  • (B) वेल्ड
  • (C) सवाना
  • (D) लानोज

137.  निम्नलिखित में से कौन उष्ण कटिबंधीय घासभूमि हैं ?

  • (A) वेल्ड
  • (B) प्रेयरी
  • (C) लानोज
  • (D) स्टेपी

138.  किस क्षेत्र को चारागाह का वेल्ड कहा जाता है ?

  • (A) कनाडा
  • (B) दक्षिण अफ्रीका
  • (C) आयरलैंड
  • (D) ब्राजील

139.  भूमध्य रेखा के निकट किस तरह के वन पाए जाते हैं ?

  • (A) पतझड़ी वन
  • (B) उष्ण कटिबंधीय वन
  • (C) शंकुधारी वन
  • (D) घास स्थल वन