180.  भारत की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से अधिक समानता रखती है ?

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • अमेरिका
  • आयरलैंड

181.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?

  • अनुच्छेद 19
  • अनुच्छेद 20
  • अनुच्छेद 21
  • अनुच्छेद 22

182.  भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?

  • अनुच्छेद 1-5
  • अनुच्छेद 5-11
  • अनुच्छेद 12-35
  • अनुच्छेद 36-51

183.  संविधान के किस भाग में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ?

  • भाग 3
  • भाग 4
  • भाग 20
  • भाग 21

184.  संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?

  • अनुच्छेद-1
  • अनुच्छेद-2
  • अनुच्छेद-3
  • अनुच्छेद-4

185.  संविधान सभा की प्रारूप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रारूप संविधान में कितनी अनुसूचियां थी ?

  • 6
  • 8
  • 9
  • 10

186.  भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत है -

  • ब्रिटिश शासन
  • USA का बिल ऑफ़ राइट्स
  • गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1935
  • गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट, 1919

187.  संविधान के किस भाग में अस्थायी संक्रमणकालीन और विशेष उपबन्धों के प्रावधान है ?

  • भाग 18
  • भाग 19
  • भाग 21
  • भाग 22

188.  किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची जोड़ी गई ?

  • पहला
  • दूसरा
  • सातवाँ
  • नौवां

189.  संविधान के भाग-1 में निम्न में से किसका वर्णन है ?

  • नागरिकता
  • मूल अधिकार
  • संघ और उसका राज्य क्षेत्र
  • राज्य के नीति निर्देशक तत्व