170. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
अनुच्छेद - 17, छुआछूत का उन्मूलन
अनुच्छेद - 21, जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की रक्षा
अनुच्छेद - 24, प्रारम्भिक शिक्षा का अधिकार
अनुच्छेद -29, अल्पसंख्यकों की संस्कृति की रक्षा
171. बुनियादी संरचना का सिद्धांत निम्नलिखित में से किसकी शक्ति सीमित करता है?
संसद
मंत्रिमंडल
उच्चतम न्यायालय
उच्च न्यायालय
172. भारत के संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अपनी पसंद के व्यक्ति से विवाह करने के किसी व्यक्ति के अधिकार को संरक्षण देता है?
अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 25
अनुच्छेद 29
173. इनमें से कौन सा कथन सही है:-
नया राज्य बनाने हेतु सम्बंधित विधेयक संसद के सदन में राष्ट्रपति की सिफारिश पर ही पेश किया जा सकता है
नया राज्य बनाने के लिए विधेयक केवल राष्ट्रपति की सिफारिश के साथ लोकसभा में पेश किया जा सकता है
नया राज्य बनाने के लिए विधेयक केवल राष्ट्रपति की सिफारिश के साथ राज्यसभा में पेश किया जा सकता है
एक नया राज्य बनाने के लिए, राष्ट्रपति की सिफारिश की आवश्यकता नही होती है
174. संसद के सदस्य की निरर्हताओं (Disqualifications) से सम्बन्धित प्रश्न का विनिश्चय करते समय राष्ट्रपति निम्नलिखित में से किसकी राय प्राप्त करेगा?
भारत के मुख्य न्यायाधीश की
भारत के निर्वाचन आयोग की
भारत के महान्यायवादी की
लोकसभा के अध्यक्ष की
175. मुख्य सूचना आयुक्त व अन्य सूचना आयुक्त को उसके पद से समय से पूर्व किस प्रकार हटाया जा सकता है?
मुख्यमंत्री द्वारा
संसद द्वारा
राज्य विधान सभा में पारित एक संकल्प द्वारा
आयुक्त व अन्य सदस्यों को साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर SC के निर्देश पर राज्यपाल द्वारा
176. संविधान का निम्न अनुच्छेदों में से कौन एक उपबंधित करता हैं कि मत बराबर होने की दशा में लोक सभा के अध्यक्ष का मत निर्णायक होगा और वह उसका प्रयोग करेगा?
अनुच्छेद 99
अनुच्छेद 103
अनुच्छेद 100
अनुच्छेद 102
177. निम्नलिखित में से कौन लोक सभा के सत्र का अवसान करने के लिए प्राधिकृत हैं?
राष्ट्रपति
महान्यायवादी
लोक सभा का अध्यक्ष
संसदीय कार्य मंत्री
178. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल राजस्थान के महाधिवक्ता की नियुक्ति करता है?
अनुच्छेद 158
अनुच्छेद 165
अनुच्छेद 160
अनुच्छेद 170
179. समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पांच अनुच्छेदों में दिया गया है ?
[Right to equality is given in which five articles of the Indian Constitution?]