WHO ने कहा, '100% प्रभावी नहीं' मंकीपॉक्स की वैक्सीन, संक्रमण से बचना ज्यादा जरूरी
WHO ने कहा है कि वैक्सीन मंकीपॉक्स के खिलाफ 100 फीसदी प्रभावी नहीं है इसलिए लोगों को संक्रमण के खतरे को कम करना चाहिए। जिससे वो इस वायरस की चपेट में न आएं। WHO की तकनीकी प्रमुख Rosamund Lewis ने कहा कि अब तक दुनिया भर के 92 से ज्यादा देशों से मंकीपॉक्स के 35000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हुई है। Rosamund Lewis ने कहा कि अभी जो वैक्सीन्स उपलब्ध हैं, बीमारी की रोकथाम के लिए WHO उनके 100 फीसदी प्रभावी होने की उम्मीद नहीं कर रहा।