प्रिंस विलियम का फाउंडेशन जीवाश्म ईंधन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक बैंक में करता है निवेश
प्रिंस विलियम का रॉयल फाउंडेशन ऐसे बैंक में निवेश करता है, जो दुनिया में जीवाश्म ईंधन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक है। साथ ही यह अपने आधे से ज्यादा निवेश को ऐसे फंड में रखता है, जिसके बड़ी खाद्य कंपनियों में शेयर हैं और वो वनों की कटाई से जुड़ी कंपनियों से पाम ऑयल खरीदता है। जबकि प्रिंस विलियम पर्यावरण संरक्षण की बात करते हैं। रॉयल फाउंडेशन ने 2021 में जेपी मॉर्गन चेस में 1.3 मिलियन डॉलर से अधिक राशि रखी और वह अब भी यहां निवेश करता है। फाउंडेशन ने ब्रिटिश फर्म Cazenove Capital Management की ओर से चलाए जा रहे फंड में भी 2 मिलियन डॉलर रखे। हालांकि, रॉयल फाउंडेशन ने ईमेल के जरिए कहा कि वह 2015 से नैतिक निवेश पर चर्च ऑफ इंग्लैंड के दिशानिर्देशों का पालन करता आ रहा है।