160.  चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) स्थितिज ऊर्जा
  • (B) गतिज ऊर्जा
  • (C) संचित ऊर्जा
  • (D) यांत्रिक ऊर्जा

161.  दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) घर्षण बल
  • (B) अभिकेन्द्रीय बल
  • (C) अपकेन्द्रीय बल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

162.  श्यानता की इकाई है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • प्वाइज
  • प्वाइजुली
  • पास्कल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

163.  आर्किमिडीज का नियम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) गुरुत्वाकर्षण का नियम
  • (B) समकोण त्रिभुज का नियम
  • (C) प्लवन का नियम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

164.  पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) 1/2
  • (B) 1/4
  • (C) 1/6
  • (D) 1/5

165.  वह कौन-सा बल है जिसके कारण पिण्ड धरती के केन्द्र की और खींचा चला जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) द्रव्यमान
  • (B) आवेगी बल
  • (C) गुरुत्वाकर्षण
  • (D) संवेग

166.  निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक प्रत्यास्थ है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) गीली मिट्टी
  • प्लास्टिक
  • रबड़
  • स्टील

167.  क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) जल की बहाव
  • (B) जल की गहराई
  • (C) जल की मात्रा
  • (D) जल की शुद्धता

168.  पास्कल इकाई है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • (A) दाब की
  • (B) वर्षा की
  • (C) आर्द्रता की
  • (D) तापमान की

169.  गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • गैलीलियो
  • (B) न्यूटन
  • (C) कॉपरनिकस
  • (D) इनमें से कोई नहीं