110.  बिजली के बल्ब से हवा पूरी तरह क्यों निकल जाती है?

(Genral Science)

  • टंगस्टन तंतु के अपचयन को रोकने के लिए
  • बल्ब के फुट जाने को रोकने के लिए
  • अवशोषण के कारण प्रकाश की हानि को रोकने के लिए
  • ये सभी

111.  साधारण नमक का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

(Genral Science)

  • क्लोरीन
  • सोडियम क्लोराइड
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
  • केल्शियम कार्बोनेट

112.  चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

(Genral Science)

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • हिलियम
  • ऑक्सीजन
  • नाइट्रोजन

113.  मधुमेह रोग निम्न में से किस की कमी से होता है?

(Genral Science)

  • ग्लूकगोन
  • थायरोक्सिन
  • इंसुलिन
  • ADH

114.  X-किरणों की खोज किसने की थी?

(Genral Science)

  • फैराडे
  • रोएंटजेन
  • एच. डेवी
  • लैवोजियर

115.  अवश्रव्य तरंगो की आवृति होती है.?

(Genral Science)

  • 20Hz से कम
  • 20 Hz से अधिक
  • 20,000 Hz से अधिक
  • 20 हटर्ज से कम है

116.  आधुनिक शक्तिशाली चुम्बक किससे बनते है?

(Genral Science)

  • लौह-यौगिकों से
  • लौह-चुम्बकीय पदार्थों से
  • एल्युमिनियम, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से
  • लोहा, कोबाल्ट एवं निकेल की मिश्र-धातुओं से

117.  विधुत मरकरी लेम्प में रहता है?

(Genral Science)

  • कम दाब पर पारा
  • अधिक दाब पर पारा
  • नियोन और पारा
  • इनमे से कोई नही

118.  कांसा किसका मिश्र धातु है?

(Genral Science)

  • तांबा और टिन
  • टिन और लेड
  • लोहा और स्टेनलेस स्टील
  • इनमे से कोई नहीं

119.  न्यूनतम संभव ताप है-

(Genral Science)

  • -273°C
  • 0°C
  • -300°C
  • 1°C