440.  एक्स किरणों की खोज किसने की थी?

  • (A) फ़ैराडे
  • (B) न्यूटन
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

441.  अल्फा और बीटा किरणों की खोज किसने की थी ?

  • (A) विलार्ड
  • (B) डाल्टन
  • (C) फैराडे
  • (D) रदरफोर्ड

442.  रेडियोसक्रियता की इकाई क्या है ?

  • (A) फर्मी
  • (B) क्यूरी
  • (C) केन्डेला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

443.  रेडियोसक्रियता किसका गुण ?

  • (A) न्यूट्रॉन
  • (B) इलेक्ट्रॉन
  • (C) प्रोटॉन
  • (D) नाभिक

444.  रेडियोसक्रियता की खोज सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने की ?

  • (A) हेनरी बेक्वेरल
  • (B) आइरीन क्यूरी
  • (C) मैडम क्यूरी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

445.  निम्नलिखित में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है ?

  • (A) धन आयन
  • (B) परमाणु
  • (C) नाभिक
  • (D) फोटॉन

446.  किसी तत्व के रसायनिक गुण निर्भर करते हैं ?

  • (A) परमाणु संख्या पर
  • (B) द्रव्यमान संख्या पर
  • (C) परमाणु द्रव्यमान भार पर
  • (D) परमाणु भार पर

447.  किसी तत्व की रासायनिक प्रकृति निर्भर करते हैं ?

  • (A) इलेक्ट्रॉन पर
  • (B) न्यूट्रॉन पर
  • (C) संयोजी इलेक्ट्रॉन पर
  • (D) प्रोटॉन पर

448.  नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की ?

  • (A) γ -कण
  • (B) β -कण
  • (C) X - कण
  • (D) α -कण

449.  अनिश्चितता के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?

  • (A) हाइजेनबर्ग
  • (B) पाउली
  • (C) रदरफोर्ड
  • (D) ट्रेविरेनस