220.  निम्नलिखित में कौनसी एक मिश्रधातु नहीं हैं?

(Genral Science)

  • स्टील
  • पीतल
  • ब्रॉन्ज
  • ताबाँ

221.  ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक कौन सी धातु है ?

(Genral Science)

  • सोना
  • एल्यूमिनियम
  • चाँदी
  • पीतल

222.  एक जनित्र में प्रेरित धारा की दिशा ज्ञात करने के लिए कौनसा नियम उपयोग किया जाता है?

(Genral Science)

  • फ्लेमिंग का बांये हाथ का नियम
  • फ्लेमिंग का दांये हाथ का नियम
  • मेक्सवैल का कार्क पेच का नियम
  • एम्पीयर का तैरने का नियम

223.  कौनसा उदाहरण थर्मोसेटिंग बहुलक का है?

(Genral Science)

  • पोलिथीन
  • पीवीसी
  • बैकेलाइट
  • नियोप्रीन

224.  मानव रेटिना पर बना प्रतिबिम्ब होता है ?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • काल्पनिक एंव उल्टा
  • वास्तिविक एंव सीधा
  • काल्पनिक एंव सीधा
  • वास्तविक एंव उल्टा

225.  वर्ण विक्षेपण में प्रकाश के विचलन का क्रम है-

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • बैंगनी > नीला > पीला > लाल
  • बैंगनी >लाल > नीला > पीला
  • बैंगनी > पीला > लाल > नीला
  • पीला > लाल > बैंगनी > नीला

226.  CFC रासायनिक रूप से अधिक स्थायी होते हैं, क्योंकि इनमें नहीं होता है-

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • CI
  • H
  • Br
  • उपर्युक्त सभी

227.  विद्युत् हीटर के सहायक तत्व होते हैं?

(Genral Science)

  • प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्लेट
  • नाइक्रोम का तार
  • एल्यूमिनियम का तार
  • उपरोक्त ( A ) तथा ( B ) दोनो का तार

228.  स्टार्च-आयोडाइड पत्र का उपयोग किया जाता है-

(Genral Science)

  • स्टार्च के अभिज्ञान के लिए
  • I₂ के अभिज्ञान के लिए
  • किसी उपचायक के अभिज्ञान के लिए
  • किसी ऑक्सीकरण के अभिज्ञान के लिए

229.  दांतों का बाहरी सख्त कवर कहलाता हैः

(Genral Science)

  • दंती (Dentine)
  • दंतवल्क (इनामेल) (Enamel)
  • डेंटल क्राइज (Dental Cries)
  • दांत का मैल (Dental Plaque)