150.  लम्बाई की सबसे छोटी इकाई क्या होती है?

(Physics (भौतिक विज्ञान))

  • माइक्रों
  • फेर्मीमीटर
  • नैनोमीटर
  • इनमें से कोई नहीं

151.  निम्न में कौन-सी धातु तार के रूप में उपलब्ध है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • कैल्सियम
  • मैग्नेशियम
  • कॉपर
  • लेड

152.  सापेक्षता का सिद्धांत किसके द्वारा दिया गया था

(Genral Science)

  • न्यूटन
  • आइंस्टीन
  • पास्कल
  • जे. जे. थामसन

153.  चमगादड़ अँधेरे में भी उड़ सकते हैं, क्योंकि उन्हें सहायता प्राप्त होती है ?

(Genral Science)

  • अल्ट्रावायलेट वेव से
  • अल्ट्रासोनिक वेव से
  • रेडियेशन से
  • स्पेशल रेटिना से

154.  केतली में पानी का गर्म होना उदाहरण है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • चालन (Conduction) का
  • संवहन (Convection) का
  • विकिरण (Radiation) का
  • संघनन (Condensation) का

155.  निम्न में से कौन सी एक मिश्रधातु है.?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • सीसा
  • स्टील
  • एल्युमिनियम
  • उपरोक्त सभी है

156.  C₂H₅OH किसका रासायनिक सूत्र है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • इथाइल एल्कोहल
  • क्लोरोफिल
  • सिरका
  • शक्कर

157.  निम्न में कौन अधातु पानी में डुबा कर रखी जाती है ?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • सल्फर
  • श्वेत फॉसफोरस
  • लाल फॉसफोरस
  • आयोडीन

158.  शराब का निर्माण किस प्रक्रिया से होता है.?

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • किण्वन
  • उत्प्रेरण
  • संयोजन
  • विस्थापन

159.  सोडियम एलुमिनेट का रासयनिक सूत्र है -

(Chemistrey Quiz (रसायन विज्ञान))

  • NaOH
  • Na₂AIF
  • NaAIO₂
  • इनमे से कोई नहीं