Mathematics
Home/Subject/Mathematics
40. वह सबसे बडी संख्या कौन सी है जिससे 2400 एवं 1810 से भाग देने पर क्रमश: 6 और 4 शेष बचते है ?
41. दो संख्याओं का गुणनफल 2500 है, यदि पहली संख्या दूसरे की 4 गुना हो, तो दोनों संख्याओं का योग होगा।
42. यदि x/5 = y/8 हो, तो x + 5/y + 8 का मान क्या होगा?
43. निम्नलिखित में से कौनसा सही है ?
44. यदि 25 विक्रेता 10 दिनों में 1000 रूपये कमाते हैं तो 15 दिनों में 15 विक्रेता कितना कमाए?
45. यदि किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 30% की एक छूट और 20% तथा 10% की क्रमिक दो छूटों के बीच अंतर 144 रुपए है, तो वस्तु का अंकित मूल्य क्या है ?
46. 7x + 4y + 28 = 0 पर लम्ब रेखीय समीकरण ज्ञात कीजिये जो बिंदु (3, 1) से होकर जाती है?
47. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का औसत कितना है ?
48. यदि 11, 23 तथा x का औसत 40 हो, तो का मान कितना है ?
49. 100 से कम सभी विषम प्राकृत संख्याओं का औसत कितना है?