Mathematics
Home/Subject/Mathematics
230. दिया गया है, A की आय का 10 % = B की आय का 15 % = C की आय का 20 % । यदि तीनों की आयों का योग ₹ 7800 है, तो B की आय ज्ञात करें ?
231. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट आगे हो जाती है, इसे दोपहर 12 बजे मिलाया गया, यह घड़ी अगले दिन प्रात: 4 बजे क्या समय दिखायेगी?
232. 64009 का वर्गमूल यह है:
233. यदि y + 1/z = 1 तथा x + 1/y = 1 हो, तो xyz = ?
234. यदि x/5 = y/8 हो, तो x + 5/y + 8 का मान क्या होगा?
235. यदि x = 2y + 6 हो, तो (x³ - 8y³ - 36xy - 216) = ?
236. यदि x * y = 3x + 2y हो, तो 2 * 3 + 3 * 4 = ?
237. एक राशि को A,B,C और D के बीच 7:6:3:5 के अनुपात मे विभाजित किया जाता है ।यदि B को C से 270 रुपए अधिक मिलते है ,तो D का हिस्सा क्या है
238. 6 और 50 के बीच के सभी संख्याओ का औसत जो 5 से विभाज्य है,है?
239. जब एक संख्या को 15,20 आ 35 से विभाजित किया जाता है,तो हर बार सेशकल 8 आता है ।तो सबसे छोटी संख्या क्या है ?