50.  लोयस का निर्माण होता है ?

  • (A) पवन से
  • (B) भूमिगत जल से
  • (C) नदियों से
  • (D) हिमनद से

51.  नदी के निक्षेपण से बनी स्थलाकृति है ?

  • (A) समप्राय मैदान
  • (B) नदी विसर्प
  • (C) प्राकृतिक तटबंध
  • (D) जलप्रताप

52.  नदियाँ द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बांधों को किस नाम से जाना जाता है ?

  • अवरोध
  • लेवीज
  • वैराज
  • वेदिका

53.  चाप झील तथा विसर्प नदी घाटी के किस भाग के लक्षण है ?

  • (A) मध्य मार्ग
  • (B) ऊपरी मार्ग
  • (C) निचला मार्ग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54.  जापान का सबसे बड़ा द्वीप है ?

  • होन्शू
  • क्यूशू
  • होकाइदो
  • शिकोकू

55.  इण्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है ?

  • जावा
  • बाली
  • सुमात्रा
  • सुलाबेसी

56.  निम्नलिखित में से किस द्वीप का प्राचीन नाम सैण्डविच द्वीप है ?

  • फिजी
  • (B) हवाई द्वीप
  • ग्रीनलैंड
  • तुआलू

57.  किस द्वीप को प्रशान्त महासागर का चौराहा कहा जाता है ?

  • फिजी
  • (B) हवाई द्वीप
  • (C) पूर्वी तिमोर
  • टोंगा

58.  सेशिल्स द्वीप कहाँ स्थित है ?

  • (A) आर्कटिक महासागर
  • (B) प्रशान्त महासागर
  • (C) हिन्द महासागर
  • (D) अटलांटिक महासागर

59.  हिन्द महासागर में स्थित सबसे बड़ा द्वीप है ?

  • मेडागास्कर
  • मिडनाओ
  • सुमात्रा
  • बोर्नियो