270.  विश्व का सर्वाधिक शुष्क स्थल कौन है ?

  • सहारा
  • थार
  • अटाकामा
  • पेटागोनिया

271.  विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है ?

  • मासिमराम
  • चेरापूंजी
  • (C) अमेजन घाटी
  • (D) रीयूनियम

272.  . रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?

  • कपासी
  • (B) मध्य मेघ
  • पक्षाभ
  • स्तरी

273.  . चक्रवात का शान्त क्षेत्र क्या कहलाता है ?

  • चक्षु
  • परिक्षेत्र
  • केन्द्र
  • गर्त

274.  . चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) त्रिभुजाकार
  • (C) अण्डाकार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

275.  . वायुमण्डल की सबसे निचली परत कहलाती है ?

  • (A) क्षोभ मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) आयन मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

276.  . हवाई जहाज प्रायः किसमें उड़ते हैं ?

  • (A) क्षोम मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) समताप मण्डल
  • (D) मध्य मण्डल

277.  . उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की और चलने वाली पवनें होती है ?

  • (A) व्यापारिक पवनें
  • (B) पछुआ हवाएँ
  • (C) समुद्री पवनें
  • (D) इनमें से कोई नहीं

278.  वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है ?

  • (A) आयन मण्डल
  • (B) समतल मण्डल
  • (C) क्षोभ मण्डल
  • (D) ओजोन मण्डल

279.  वायुदाब में अचानक आने वाली कमी निम्न में से किसका सूचक होती है ?

  • (A) तूफानी मौसम
  • (B) स्वच्छ मौसम
  • (C) वर्षा मौसम
  • (D) इनमें से कोई नहीं