350.  हाल ही में इस्पात क्षेत्र में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों में उत्कृष्टता के लिए किसे प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया ?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • जिंदल स्टील एंड पावर
  • टाटा स्टील
  • एनटीपीसी-सेल पावर कंपनी प्रा.लि.
  • भारतीय इस्पात प्राधिकरण

351.  हाल ही में कॉग्निजेंट के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • रवि कुमार
  • अरुण सिंह
  • के वी शाजी
  • एन चंद्रशेखरन

352.  हाल ही में सीओपी (COP28) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • नौरा अल काबी
  • मोहम्मद अल गर्गावी
  • सुल्तान अहमद अल जाबेर
  • अब्दुल रहमान मोहम्मद अल ओवेस

353.  हाल ही में भारतीय मूल की मनप्रीत मोनिका सिंह ने किस देश में पहली महिला सिख न्यायाधीश के रूप में शपथ ली?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • जर्मनी
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • यूनाइटेड किंगडम
  • कनाडा

354.  हाल ही में किस बैंक ने नेशनल ई-गवर्नेस सर्विसेज लिमिटेड (NeSL) के साथ मिलकर ई-बैंक गारंटी सुविधा शुरू की?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • HDFC बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ोदा
  • ICICI बैंक

355.  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने से किन दो शहरों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • सिकंदराबाद और वारंगल
  • वारंगल और विशाखापट्टनम
  • विशाखापट्टनम और सिकंदराबाद
  • विजयवाड़ा और सिकंदराबाद

356.  हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता का 75 वर्ष की आयु में निधन हुआ हैं?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • विष्णु चरण सेठी
  • जसवंत सिंह
  • आर्यदान मोहम्मद
  • शरद यादव

357.  हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जनवरी 2023 को 26 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • लखनऊ
  • हुबली
  • नई दिल्ली
  • कोलकाता

358.  हाल ही में किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में "सहर्ष" पहल की शुरूआत की है?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • मणिपुर सरकार
  • त्रिपुरा सरकार
  • राजस्थान सरकार
  • हरियाणा सरकार

359.  हाल ही में किस राज्य के राज्यपाल ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 30% आरक्षण देने वाले विधेयक को मंजूरी दी?

(Current Affairs Quiz 15 and 16 January 2023)

  • गुजरात
  • महाराष्ट्र
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड