1.  भारत में रेलवे के अंतर्गत सर्वप्रथम कम्प्यूटरीकृत आरक्षण व्यवस्था कहाँ लगायी गई ?

  • (A) कोलकाता
  • (B) मुम्बई
  • (C) चेन्नई
  • (D) नई दिल्ली

2.  भारत का प्रथम कम्प्यूटरीकृत डाकघर है ?

  • (A) नई दिल्ली का
  • (B) कोलकाता का
  • (C) मुम्बई का
  • (D) चेन्नई का

3.  पहला कम्प्यूटर भारत में कब और कहाँ लगाया गया ?

  • (A) आई.आई.टी., दिल्ली (1973)
  • (B) आई.आई.टी., बेंगलुरु (1971)
  • (C) IISCO, (1965)
  • (D) आई.एस.ओ., कोलकाता (1955)

4.  ई-मेल (E-Mail) का जन्मदाता किसे माना जाता है ?

  • (A) बिल गेट्स
  • (B) टिमोथी बिल
  • (C) लिंकन गोलिटसबर्ग
  • (D) रे टामलिंसन

5.  'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?

  • (A) ई-मेल को
  • (B) पेजर को
  • (C) सेल्यूलर फोन को
  • (D) इंटरनेट को

6.  www का पूर्ण रूप है ?

  • (A) वर्ल्ड वाइड वेब
  • (B) वेब वर्किंग विन्डो
  • (C) विन्डो वर्ल्ड वाइड
  • (D) वर्ल्ड वर्किंग वेब

7.  माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के संस्थापक हैं ?

  • (A) बिल गेटस
  • (B) सबीर भाटिया
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें कोई नहीं

8.  माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) है ?

  • (A) माइक्रोचिप निर्माण करने की एक संस्था
  • (B) सॉफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
  • (C) माइक्रोइंजीनियरिंग वाली एक संस्था
  • (D) कम्प्यूटर हार्डवेयर विकसित करने वाली एक संस्था

9.  विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर है ?

  • (A) एनीयक
  • (B) डीप
  • (C) सिद्धार्थ
  • (D) परम

10.  भारत में सिलिकॉन वैली (Silicon valley) है ?

  • (A) हैदराबाद में
  • (B) कोलकाता में
  • (C) बेंगलुरु में
  • (D) चेन्नई में

Computer Awareness is a vital subject in exams that assess your knowledge of basic computer concepts and applications. Online Sarkari Exam provides comprehensive resources on topics such as hardware, software, operating systems, and common applications like MS Office.

Our materials include tutorials, practice questions, and interactive exercises to help you understand and apply computer concepts effectively. By engaging with our resources, you'll gain the knowledge needed to excel in computer awareness sections of your exams.