310.  . किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

  • वॉन न्यूमान
  • प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले
  • (C) जोसेफ मेरी
  • (D) चार्ल्स बैबेज

311.  73. निम्न में से तेज कौन-सा है ?

  • Registers
  • CD_ROM
  • RAM
  • Cache

312.  भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

  • IIT, दिल्ली
  • C-DAC
  • IIT, कानपुर
  • BARC

313.  डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

  • मापन
  • लॉजिकल
  • गणना
  • विद्युत

314.  चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

  • मैग्नीशियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
  • सोडियम पेरोक्साइड
  • आयरन ऑक्साइड

315.  सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

  • (A) जोसेफ मेरी
  • (B) चार्ल्स बैबेज
  • (C) जॉन माउक्ली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

316.  एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

  • (A) जी. एकल
  • (B) एवा लवलेस
  • (C) चार्ल्स बैबेज
  • (D) सीमेन कोर्सकोब

317.  IMAC एक प्रकार का है ?

  • मशीन
  • प्रोसेसर
  • प्रोग्राम
  • रजिस्टर

318.  भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?

  • आर्यभट्ट
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) अशोक
  • (D) बुद्ध

319.  . मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ?

  • (A) प्रथम पीढ़ी
  • (B) द्वितीय पीढ़ी
  • (C) तृतीय पीढ़ी
  • (D) चतुर्थ पीढ़ी