Computer Awareness
Home/Subject/Computer Awareness
210. . किस टोपोलोजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते हैं ?
211. . मेनफ्रेम या सुपरकंप्यूटर में एक्सेस के लिए यूजर्स अक्सर क्या उपयोग करते हैं ?
212. जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
213. . लाइनेक्स किस किस्म का सॉफ्टवेयर है ?
214. . POST का पूरा नाम क्या है ?
215. . पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
216. . एक बार में एक स्स्टमेंट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है ?
217. . किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है ?
218. . MS-Word किसका उदाहरण है ?
219. . रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?