140.  प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर प्रयोग करते थे ?

  • (A) वैक्यूम ट्यूब
  • (B) ट्रांजिस्टर
  • (C) सिलिकॉन चिप
  • (D) मैग्नेटिक कोर

141.  'निर्वात ट्यूब' किस पीढ़ी के कम्प्यूटरों से संबंधित है?

  • (A) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (B) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (C) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

142.  . डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?

  • मापन
  • (B) केवल तर्क
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
  • (D) गणना एवं तर्क

143.  भारत में सुपर कम्प्यूटर 'परम' का निर्माण कहाँ किया गया?

  • (A) पुणे में
  • (B) हैदराबाद में
  • (C) दिल्ली में
  • (D) बंगलौर में

144.  . एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?

  • नाम
  • फार्मूला
  • एड्रेस
  • लेबल

145.  एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?

  • (A) ग्रामर त्रुटि
  • (B) स्पेलिंग में त्रुटि
  • (C) प्रिंटिंग त्रुटि
  • (D) ऐड्रेस ब्लाक

146.  . नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ?

  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + S
  • (C) Ctrl + M
  • (D) Ctrl + Shift + N

147.  . परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?

  • डाटाशीट
  • स्प्रेडशीट
  • डाटाबेस
  • (D) यूटिलिटी फाइल

148.  . डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?

  • (A) मिनी डिरेक्टरी
  • (B) जूनियर डिरेक्टरी
  • (C) पार्ट डिरेक्टरी
  • (D) सब डिरेक्टरी

149.  . बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?

  • पोर्ट्रेट
  • (B) पेज सेटअप
  • लैंडस्केप
  • (D) इनमें से कोई नहीं