5500.  भारत की प्रथम पच वर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ? [The very first five year plan of India was based on the model of ]

  • 【A】बम्बई योजना
  • 【B】हैरॉड डोमर मॉडल
  • 【C】महालनोबिस मॉडल
  • 【D】माने और रुद्रा मॉडल

5501.  निम्नलिखित में से किस बाद में यह कहा गया था कि प्रस्तावना भारतीय संविधान का अंग नहीं है ? [In which of the following case it was said that The Preamble is not a part of Indian Constitution ?]

  • 【A】बेरूवाड़ी वाद
  • 【B】बोम्मई वाद
  • 【C】मिनर्वा मिल्स वाद
  • 【D】गोलकनाथ वाद

5502.  संविधान के किस अंग में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निहित है?

  • मूल अधिकारो मे
  • प्रस्तावना मे
  • राज्य के निति निर्देशक तत्वो मे
  • इन सभी में

5503.  निम्नलिखित अनुच्छेद में से किसके अनुसार, भारत के राष्ट्रपति को क्षमा, राहत, राहत या छूट देने या किसी अपराध के दोषी व्यक्ति को किसी भी अपराध की निलंबित, अनुमोदन या यात्रा करने की शक्ति है?

  • 70
  • 72
  • 74
  • 76

5504.  कोई व्यक्ति भारत के अटॉर्नी जनरल बनने की योग्यता प्राप्त कर लेता है यदि वह निम्नलिखित में से किसकी योग्यता प्राप्त कर ले? [A person becomes eligible to become the Attorney General of India if he/she qualifies which of the following?]

  • हाई कोर्ट का न्यायाधीश
  • हाइकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
  • सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश
  • सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश

5505.  संविधान का अनुच्छेद 360 में किसका प्रावधान है?

  • वित आयोग के बारे में
  • वित्तीय आपात स्थिति लागू करने का
  • भारत के अटॉनी जनरल के बारे मे
  • इनमें से कोई नही

5506.  निम्नलिखित में से किसने इबादतखाना बनाया है ?

  • अकबर
  • (B) औरंगजेब
  • शाहजहाँ
  • जहाँगीर

5507.  भारत की प्रथम महिला शासक बनी थी ?

  • A) चाँद बीबी
  • B) रजिया बेगम
  • C) रानी लक्ष्मीबाई
  • D) इनमें से कोई नहीं

5508.  सम्राट अकबर ने निम्नलिखित में से किस महल का निर्माण फतेहपुर सीकरी में करवाया था ?

  • (A) मोतीमहल
  • (B) हीरामहल
  • C) पंचमहल
  • D) रंगमहल

5509.  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन राज्यपाल राष्ट्रपति के विचार के लिए किसी विधेयक को आरक्षित रख सकता है ? [Under which Article of the Constitution of India, the Governor can reserve a Bill for the consideration of the President ?]

  • 【A】अनुच्छेद 169
  • 【B】अनुच्छेद 200
  • 【C】अनुच्छेद 201
  • 【D】अनुच्छेद 257