5760.  'सूर्य' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) सूर्याणी
  • (B) सूर्यी
  • (C) सूरा
  • (D) सूर्या

5761.  वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) अधिकरण
  • (B) सम्प्रदान
  • (C) करण
  • (D) अपादान

5762.  'माँ ने बच्चे को सुलाया' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) सम्प्रदान
  • (B) कर्म
  • (C) करण
  • (D) अपादान

5763.  'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) महाशिनी
  • (B) महाशयी
  • (C) महाशया
  • (D) महाशियी

5764.  नेता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) नेत्री
  • (B) नेतिन
  • (C) नेतृ
  • (D) नेताजी

5765.  'ञ' का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) दन्त
  • (B) दन्तालु
  • (C) तालु
  • (D) मूर्द्धा

5766.  'उ' ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • (A) तालु
  • (B) ओष्ठ
  • (C) कण्ठ
  • (D) दन्तालु

5767.  'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?

(मिक्स हिन्दी प्रश्न)

  • सम्बन्ध
  • अपादान
  • सम्प्रदान
  • अधिकरण

5768.  समुच्चय' का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?

  • (A) समु + च्चय
  • (B) सम् + उत् +आय
  • (C) सम् + उच्चय
  • (D) सम + उच्चय

5769.  सुनु सिय सत्य असीस हमारी | पूजिहि मन कामना तुम्हारी ||

(दोहा ,छन्द,सोरठा,चौपाई)

  • A.बरवै
  • B.सोरठा
  • C.दोहा
  • D.चौपाई