5440.  CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?

  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5441.  एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?

  • प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर

5442.  CPU के ALU में होते हैं ?

  • (A) RAM स्पेस
  • (B) रजिस्टर
  • (C) बाइट स्पेस
  • (D) इनमें से सभी

5443.  20. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?

  • (A) माइक्रो
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) आउटपुट
  • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक

5444.  निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?

  • बबल मेमोरीज
  • सी डी–रोम
  • फ्लॉपी डिस्क
  • कोर मेमोरीज

5445.  18. मल्टी प्रोसेसिंग (Multi Processing) होती है ?

  • (A) एक प्रोसेसर द्वारा
  • (B) एक से अधिक प्रोसेसर द्वारा
  • (C) बिना किसी प्रोसेसर के
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5446.  17. कोडांतरक एक प्रोग्राम है, वह निम्नलिखित में से किससे प्रोग्राम का रूपान्तरण है ?

  • (A) मशीन से निम्न-स्तर तक
  • (B) निम्न-स्तर से उच्च स्तर तक
  • (C) उच्च स्तर से कोडांतरण तक
  • (D) कोडांतरण से मशीन तक

5447.  16. एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?

  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.

5448.  13. कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?

  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से

5449.  1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?

  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB